मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 19, 2023 8:00 अपराह्न | Chhattisgarh

printer

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने आदिवासी नेता ननकीराम कंवर की याचिका पर लोक सेवा आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने राज्य लोक सेवा आयोग के परीक्षा परिणाम में कथित पक्षपात को लेकर भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर की याचिका पर लोक सेवा आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। ननकीराम कंवर ने अपनी याचिका में राजभवन के सचिव के बेटे-बेटी के डिप्टी कलेक्टर चुने जाने पर सवाल खड़ा किया है। वहीं, श्री कंवर ने कथित रूप से लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के कुछ रिश्तेदारों के चयन पर भी याचिका में प्रश्न उठाया है। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने आज इस याचिका की सुनवाई करते हुए लोक सेवा आयोग को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हालांकि, अदालत ने इस मामले में किसी तरह की रोक लगाने की बजाय यथास्थिति बनाए रखने को कहा है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला