छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र का आज रायपुर में शुभारंभ किया गया। अध्ययन केंद्र प्रमुख और विश्वविद्यालय की कुलपति मोक्षदा चंद्राकर ने पत्रकारवार्ता में बताया कि ऑफ कैंपस सेंटर में थिएटर, लोक संगीत, फैशन डिजाइन, योग और दर्शन, दृश्य कला और पेंटिंग आदि पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय कला और सांस्कृतिक विरासत के साथ ही उसमें हो रहे नवाचार को आगे बढ़ाने के लिए इस केंद्र की स्थापना की गई हैं।
News On AIR | सितम्बर 23, 2023 8:09 अपराह्न | Chhattisgarh
छत्तीसगढ़: इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र का रायपुर में हुआ शुभारंभ
