छत्तीसगढ़ आदिवासी लोककला अकादमी के तत्वावधान में आयोजित लौह शिल्प कार्यशाला आज से राजधानी रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में शुरू हो गई है। लौह शिल्प को घड़वा कला के नाम से भी जाना जाता है। आदिवासी लोककला अकादमी के अध्यक्ष नवल शुक्ल ने बताया कि इक्कीस सितंबर तक चलने वाली इस कार्यशाला में बस्तर क्षेत्र के कई कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें कोंडागांव से फूलसिंह बेसरा, नरेन्द्र बेसरा, पीलू बघेल, मोहन नेताम और सिकंदर बघेल शामिल हैं। इनके अलावा खोरखेसा से गणेश कश्यप, करनपुर से टेडूराम बघेल और बंरकई से जयराम नाग और विश्राम नाग अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
News On AIR | सितम्बर 11, 2023 8:05 अपराह्न | Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ आदिवासी लोककला अकादमी के तत्वावधान में आयोजित लौह शिल्प कार्यशाला राजधानी रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय परिसर में हुई शुरू
