छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज कथित तौर पर जादू-टोना करने के आरोप में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
घटना कोंटा थाना क्षेत्र के मुरलीगुड़ा कैंप के पास इटकला गांव की है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पांचों पीड़ित एक ही परिवार के थे।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच जारी है।