छतरपुर जिले का आकांक्षी ब्लॉक बक्सवाहा में नीति आयोग के संपूर्णता अभियान 30 सितंबर तक चलाया जा रहा है। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने यहां उन्मुखीकरण बैठक का आयोजन किया, साथ ही हेल्थ कैंप, स्व सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि संपूर्णता अभियान अंतर्गत 6 इंडीकेटर्स को संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित किया जाएगा। कलेक्टर ने बकस्वाहा में अल्ट्रासाउण्ड स्कैनिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
उन्होने सभी को बकस्वाहा में एकजुट होकर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य सभी पैरामीटर पर अच्छा काम करने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा सभी अधिकारी कर्मचारी सकारात्मक दृष्टि से कार्य करें।