मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 7, 2024 8:02 पूर्वाह्न

printer

छठ पूजा समारोह का आज तीसरा दिन, श्रद्धालु डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे

छठ पूजा समारोह का आज तीसरा दिन है। श्रद्धालु नदी के किनारे स्थित विभिन्न छठ घाटों पर शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु जल निकायों और जलाशयों में अनुष्ठान करेंगे। चार दिवसीय इस पर्व का समापन कल सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होगा।

   

नदियों के तटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पूरे बिहार में भीड़ प्रबंधन के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूजा समाप्ति तक निजी नावों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए गोताखोरों के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल के जवानों को तैनात किया गया है। पवित्र स्नान और अर्घ्य के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए छठ घाटों पर पानी में बैरिकेडिंग भी लगाई गयी है।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला