तमिलनाडु में काम कर रहे बिहार के अनेक श्रमिक छठ पूजा मनाने के लिए अपने गृह नगरों के लिए निकल रहे हैं। तीन दिन के छठ पूजा पर्व के लिए बेंगलुरू और चेन्नई से विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। निर्माण क्षेत्र से जुडे़ कई श्रमिक चेन्नई और अन्य शहरों में अपने कार्यस्थल के पास ही रहते हैं।
तिरूपुर की कपड़ा मिलों में भी सैकडों श्रमिक काम कर रहे हैं, जिनके बच्चे स्थानीय स्कूलों में ही पढ़ाई कर रहे हैं। इस बीच, चेन्नई में बिहार चौपाल संगठन ने स्थानीय स्तर पर भी छठ पर्व मनाने की योजना बनाई है जिसमें मरीना समुद्र तट पर विशेष पूजा अर्चना की जायेगी।