पूर्व मध्य रेलवे ने छठ पूजा के बाद बिहार से वापस जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की है। आकाशवाणी के साथ बातचीत में रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं।
उन्होंने बताया कि रेल जोन के सभी प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को खाने-पीने की सुविधा सहित अन्य सहूलियत के लिए विभिन्न एनजीओ से भी बातचीत चल रही है।
इधर, कटिहार रेल मंडल में भी यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए कटिहार, पूर्णिया, जोगबनी और बारसोई समेत आधे दर्जन स्टेशनों पर बेहतर व्यवस्था की गई है। अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशनों पर भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों के लिये होल्डिंग एरिया बनाया गया है।
कटिहार रेल मंडल से होकर करीब पंद्रह पूजा स्पेशल ट्रेन गुजरेंगी, जबकि साथ ही करीब बीस पूजा स्पेशल ट्रेनें इस रेल मंडल से चलाई जा रही हैं । एडीआरएम ने बताया कि आज से प्रमुख स्टेशनों पर पंद्रह नवंबर तक के लिए प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है