छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी में आनंद विहार, नई दिल्ली और निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों से विशेष रेलगाड़ियों का संचालन हो रहा है। उत्तर रेलवे के प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने आकाशवाणी समाचार से बताया कि त्योहारी सीजन के दौरान उत्तर रेलवे द्वारा दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से 3200 से अधिक विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली से पूर्वी क्षेत्र की ओर 80 से अधिक विशेष रेलगाड़ियों का संचालन हो रहा है।
दिल्ली के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था भी की गई है। श्री उपाध्याय ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म टिकट पर अस्थायी रोक लगा दी गई है और केवल वैध टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे प्लेटफॉर्म पर प्रवेश दिया जा रहा है।