छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा और सुगम यात्रा के लिए रेलवे विशेष रेलगाडियों का संचालन कर रहा है। आज रेलवे द्वारा एक सौ पचासी विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसमें लगभग पच्चीस पूजा स्पेशल रेलगाड़ियाँ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से देश के विभिन्न भागों के लिए रवाना हो रही हैं। इनमें सहरसा, पटना, मुजफ्फरपुर और दरभंगा के लिए विशेष ट्रेनें शामिल हैं।
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि देश के अलग-अलग हिस्सों से ईसीआर के विभिन्न स्टेशन के लिए इक्कीस जोड़ी और स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
इधर कटिहार मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि कटिहार और मनिहारी के बीच तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।