मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 3, 2024 7:34 अपराह्न

printer

छठ पर्व को लेकर रायपुर के खारून नदी स्थित महादेव घाट में तैयारियां जोरों पर 

4 दिवसीय छठ महापर्व 5 नवंबर को नहाय-खाय के साथ शुरू  होगा। छठ पर्व को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खारून नदी स्थित महादेवघाट में तैयारियां की जा रही हैं। आज सुबह छठ महापर्व आयोजन समिति के सदस्यों ने महादेवघाट पहुंचकर श्रमदान किया। वहीं, रायपुर नगर निगम द्वारा भी घाट पर साफ-सफाई की जा रही है। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि छठ पर्व रायपुर, बिलासपुर, भिलाई-दुर्ग, कोरबा, बस्तर और अन्य शहरों में धूमधाम से मनाया जाता है। रायपुर में छठ पूजा का आयोजन पचास से अधिक स्थानों में होता है। छठ पर्व के तीसरे दिन सात नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय लोक गायिका कल्पना पटवारी, गायत्री यादव, परिणीता राव पटनायक और छत्तीसगढ़ी लोक गायक दुकालू यादव महादेवघाट स्थित आयोजन स्थल पर अपनी प्रस्तुति देंगे।