मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 25, 2025 3:29 अपराह्न

printer

छठ पर्व के अवसर पर देश और दुनिया भर के श्रद्धालुओं को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने शुभकामनाएँ दी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने छठ पर्व के अवसर पर देश और दुनिया भर के श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने व्रत रखने वाले सभी लोगों की अटूट भक्ति को नमन किया और इस चार दिवसीय पर्व के गहन सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला।

 

प्रधानमंत्री ने छठ की बढ़ती वैश्विक मान्यता को भी स्वीकार किया और कहा कि दुनिया भर में भारतीय परिवार पूरे मनोयोग से इस अनुष्ठान में भाग लेते हैं। इस अवसर पर, प्रधानमंत्री ने छठी मैया को समर्पित एक भक्ति गीत भी साझा किया, जिसमें सभी को इसकी आध्यात्मिक गूंज में डूबने का आह्वान किया गया। प्रधानमंत्री ने छठी मैया से सभी पर अपनी असीम कृपा बनाए रखने की कामना की।

   

श्री मोदी ने यह भी कहा कि यह पर्व सादगी और संयम का प्रतीक है, जिसकी पवित्रता और नियमों का पालन अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर, छठ घाटों पर दिखाई देने वाला दृश्य पारिवारिक और सामाजिक सद्भाव की अद्भुत प्रेरणा प्रदान करता है। प्रधानमंत्री ने समाज पर छठ के गहन प्रभाव पर भी प्रकाश डाला।

   

श्री मोदी ने कहा कि छठ पर्व आस्था, आराधना और प्रकृति प्रेम का अनूठा संगम है। उन्होंने कहा कि जहाँ एक ओर डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है, वहीं छठ पर्व का प्रसाद प्रकृति के विविध रंगों को भी समेटे हुए है। श्री मोदी ने कहा कि ‘छठ पूजा के गीत और धुनें भी भक्ति और प्रकृति की अद्भुत भावना से ओतप्रोत हैं।’

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला