छठ पर्व के अवसर पर उत्तर रेलवे ने आज प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 33 स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने यह जानकारी दी और कहा कि जो यात्री पूर्वी भारत की ओर अपने घर जा रहे हैं उनकी सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों पर बेहतर इंतज़ाम किए हैं। रेलवे के अनुसार, आज चलाई नई दिल्ली से 9, दिल्ली जंक्शन से 4, आनंद विहार टर्मिनल से 9, हजरत निजामुद्दीन से 2, शकूरबस्ती से 5, दिल्ली सराय रोहिल्ला से 1, शामली से 1 और रोहतक से 2 विशेष ट्रेनों चलाई गई।
Site Admin | अक्टूबर 26, 2025 8:10 अपराह्न
छठ पर्व के अवसर पर उत्तर रेलवे ने आज 33 स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन किया