मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 7, 2024 12:30 अपराह्न

printer

छठ के बाद यात्रियों की वापसी को देखते हुए 22 नवम्बर से विशेष ट्रेनों का परिचालन करेंगे पूर्व मध्य रेलवे

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा है कि छठ के बाद यात्रियों की वापसी भीड़ को देखते हुए आगामी 22 नवम्बर पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न रेल मंडल विशेष ट्रेनों का परिचालन करेंगे। समस्तीपुर में संवाददाताओं से बातचीत में महाप्रबंधक ने कहा कि छठ के बाद बिहार खासकर उत्तर बिहार से अन्य प्रदेशों मे लौटने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर समेत  प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल एवं हैल्पलाइन सेन्टर के साथ-साथ सुरक्षा के सभी प्रबंध किये गये हैं।
 
महाप्रबंधक ने बताया कि यात्रियों की वापसी भीड़ पर निगरानी के लिए मंडल एवं मुख्यालय स्तर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि स्टेशनों पर CCTV के माध्यम से लाइव निगरानी की भी व्यवस्था की गई है।