छठे चरण के लोकसभा चुनाव में एक करोड़ उनचास लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या अठ्हत्तर लाख तेईस हजार सात सौ तिरानवे और महिला मतदाताओं की संख्या इकहत्तर लाख सात हजार नौ सौ चौवालीस है। थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या चार सौ अट्ठाईस है। वहीं, दो लाख बारह हजार चार सौ छियानवे मतदाता ऐसे हैं, जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Site Admin | मई 25, 2024 5:34 अपराह्न
छठे चरण के लोकसभा चुनाव में एक करोड़ उनचास लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे
