जनवरी 16, 2026 10:09 अपराह्न

printer

छठी आसियान-भारत डिजिटल मंत्रियों की वर्चुअल बैठक आयोजित, डिजिटल सहयोग पर जोर

छठी आसियान-भारत डिजिटल मंत्रियों की वर्चुअल बैठक आज आयोजित की गई, जिसका विषय था “एडाप्टिव आसियान यानि अनुकूली आसियान: कनेक्टिविटी से कनेक्टेड इंटेलिजेंस तक”। बैठक में आसियान सदस्य देशों और भारत ने डिजिटल समावेशन और एकीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए क्षेत्रीय डिजिटल सहयोग को मजबूत करने की अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की।

संचार मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैठक की सह-अध्यक्षता दूरसंचार सचिव अमित अग्रवाल और वियतनाम के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री गुयेन मान्ह हंग ने की। बैठक में आसियान-भारत डिजिटल कार्य योजना 2026 के अनुमोदन का स्वागत किया गया, जिसमें सूचना और संचार प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण या क्षमता निर्माण कार्यक्रम, भारत-आसियान नियामक सम्मेलन और दूरसंचार सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी समाधानों का कार्यान्वयन शामिल हैं। बैठक में डिजिटल भविष्य के लिए एक विशेष आसियान-भारत कोष के संचालन का भी स्वागत किया गया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला