लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती। यह कहावत तो आपने सुनी है लेकिन इसे सच साबित किया है चौपाल के राहुल शर्मा ने जिन्होंने HAS में छठा रैंक हासिल किया है।
हिमाचल प्रदेश लोकसेवा आयोग की ओर से सोमवार को एचएएस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है, जिसमें राहुल ने छठा रैंक हासिल किया है और अब ये तहसीलदार के पद पर अपनी सेवाएं देंगे। एक साधारण परिवार से संबंध रखते हैं राहुल के माता पिता पेशे से किसान हैं।
इससे पहले राहुल ने तीन बार एचएएस की परीक्षा दी थी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली, इसके बाद भी राहुल ने हार नहीं मानी और चौथे प्रयास में परीक्षा पास की है। राहुल ने HAS परीक्षा के लिए कोई भी कोचिंग नही ली थी।
राहुल ने कहा कि, मुकाम हासिल करने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। तीन बार परीक्षा में सफलता न मिलने से निराशा जरूर हुई, लेकिन हौंसला नहीं हारा और मेहनत जारी रखी और जिसके बाद अब सफलता मिली है। जो युवा परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें हार नहीं माननी चाहिए और अपने लक्ष्य को ध्यान में रखना चाहिए। राहुल शर्मा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और दोस्तों को दिया है।