चौथे चरण में राज्य के सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीट के लिए सवेरे सात बजे से मतदान जारी है। इन चारों सीटों के लिए दिन के साढ़े ग्यारह बजे तक लगभग 27 दशमलव चार प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं। इसमें सिंहभूम में 26 दशमलव एक छह, खूंटी में 29 दशमलव एक चार, लोहरदगा में 27 दशमलव सात सात औऱ पलामू में 26 दशमलव नौ पांच प्रतिशत मतदान हो चुका है।
शाम पांच बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इधर, वोटिंग करने को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण और नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्रों पर सवेरे से ही मतदाताओं की कतार लगी हुई। वहीं, पहले मतदान करने के लिए आने वाले मतदाताओं का बूथों पर स्वागत किया जा रहा है। अब चुनाव और मतदान से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आईए हम आपको सीधे लिए चलते हैं हमारे जिलों के संवादादाता के पास और जानते हैं कि मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर माहौल कैसा है।