मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 13, 2024 4:45 अपराह्न

printer

चौथे चरण में राज्य के लोहरदगा, खूंटी, सिंहभूम और पलामू सीटों के लिए सवेरे सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं

चौथे चरण में राज्य के लोहरदगा, खूंटी, सिंहभूम और पलामू सीटों के लिए सवेरे सात बजे से वोट डाले जा रहे हैं। मतदान में आम से लेकर खास मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने सरायकेला-खरसांवा जिले के जिलिंगगोड़ा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बनाए  गए मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस मौके पर उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपके  मतदान से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी।

वहीं, केंद्रीय मंत्री और खूंटी सीट से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने अपने पत्नी मीरा मुंडा के साथ खरसावां के बूथ नंबर 172 में और कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने खूंटी में वोट डाले। सिंहभूम सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा  की प्रत्याशी जोबा मांझी चक्रधरपुर स्थित कार्मेल बालिका मध्य विद्यालय  मतदान केंद्र पर मतदान करने वाली पहली मतदाता बनीं। इधर लोहरदगा सीट से भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव ने बिशुनपुर के बूथ संख्या 141 में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इधर,  सिंहभूम सीट के अंतर्गत आने वाले इलाकों में सवेरे से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। यहां नक्सल प्रभावित सारंडा के तिरिलपोसी, बोरोई और रेंगड़ाहातू के मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर दो दशकों  के बाद मतदान करने के  लिए  मतदाता पहुंच रहे हैं। पूरे इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है।

पलामू में युवा मतदाता अपने मताधिकार को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं, खुंटी सीट के अंतर्गत आने वाले सरायकेला-खरसांवा में बनाए गए कंट्रोल रुम के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर नजर ऱखी जा रही है। वहीं सिमडेगा में भी महिला, बुजुर्ग, युवा और दिव्यांग मतदाता वोटिंग कर चुनाव में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। खूंटी के जियारप्पा गांव के मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। इसके साथ अन्य क्षेत्रों से भी शांतिपूर्ण मतदान होने की जानकारी  लगातार मिल रही है।