लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत कल होने वाले मतदान को लेकर आज मतदान कर्मियों को उनके मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। कल लोहरदगा, खूंटी, सिंहभूम और पलामू में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होना है।
इससे पहले कल दूर-दराज के नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को रवाना किया गया था। सभी चारों जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उनकी जिम्मेदारियों के बारे में बताया। हमारे लोहरदगा संवाददाता ने बताया है कि आज जिले के उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी बाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस अधीक्षक एसपी हारिस बिन जमां ने समाहरणालय परिसर से मतदान कर्मियों को रवाना किया।
इस अवसर पर अधिकारियों ने मतदाताओं से मतदान जरूर करने की अपील की। इधर, लोहरदगा निर्वाचन क्षेत्र के गुमला जिले से आज दोपहर तक लगभग 95 मतदान कर्मियों को उनके मतदान केन्द्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि कल 44 मतदान केन्द्रों के लिए भेजे गए।
मतदानकर्मी सकुशल पहुंच गए हैं और आज भी तेरह मतदान केन्द्रों के मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से रवाना कर दिया गया है। इधर, खूंटी और लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत तमाड़ और मांडर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए आज सुबह रांची के मोराबादी से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।