चौथे चरण में झारखंड के पलामू, खूंटी, सिंहभूम और लोहरदगा समेत देशभर के छियान्बे सीटों के लिए आज शाम पांच बजे प्रचार का शोर थम गया। अब प्रत्य़ाशी डोर टू डोर कैंपेनिंग कर सकेंगे। 13 मई को इन सीटों के होने वाले मतदान को लेकर पूरी सुरक्षा के साथ मतदान कर्मियों को बूथों के लिए रवाना करने का सिलसिला शुरु हो चुका है। इसी कड़ी में लोहरदगा के दूरस्थ इलाकों में स्थित चौदह मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। इधर, सिंहभूम लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले सरायकेला विधानसभा और खूंटी संसदीय सीट के तहत खरसांवा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इन क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को कल सवेरे मतदान सामग्रियों के साथ रवाना किया जाएगा। इसके लिए काशी साहू कॉलेज में डिस्पैच सेंटर और ईवीएम वेयरहाउस बनाया गया है।
Site Admin | मई 11, 2024 9:59 अपराह्न
चौथे चरण के लिए आज शाम पांच बजे प्रचार का शोर थम गया
