सात चरणों में हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 में आज चौथे चरण के मतदान के साथ प्रदेश की 80 में से 39 सीटों पर प्रत्याशियों की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। शेष तीन चरणों में बची 41 संसदीय सीटों पर विभिन्न राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक लगातार जनसभाएं और रोड-शो कर रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रोड-शो किया। श्री मोदी कल वाराणसी संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से दिल का नाता है। यह बात वो खुद कहते हैं और उनकी बात-व्यवहार में भी दिख जाता है। इस बार जब वह बनारस से लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी बार नामांकन करने आए है तो नामांकन से पूर्व उन्होंने भव्य रोड शो के माध्यम से काशी की जनता को अपने से जोड़ते हुए उसका अभिवादन स्वीकार किया। सबसे पहले उन्होंने लंका स्थित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इसकी शुरुआत की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस दौरान उनके साथ है रास्ते भर लघु भारत की तस्वीर को प्रदर्शित करने वाली जनता भी उनकी एक झलक पाने को आतुर दिख रही है। लगभग 5 किलोमीटर का यह रोड शो बाबा विश्वनाथ के दरबार पर जाकर समाप्त होगा, जहां पर नरेंद्र मोदी ने बाबा विश्वनाथ का पूजन अर्चन कर काशी सहित देश की प्रगति की कामना करेंगे। नरेंद्र मोदी कल सुबह बाबा काल भैरव का आशीर्वाद प्राप्त कर कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल करेंगे।