चौथे काशी तमिल संगमम् में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री के ऋषि अगस्त्य वाहन अभियान के अंतर्गत तेनकासी से वाराणसी जा रहे श्रद्धालुओं का एक दल आज पुद्दुचेरी पहुँचा। उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन ने दल का स्वागत और अभिनंदन किया। दल के स्वागत में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्वानों ने तमिल अस्मिता, तमिलनाडु और काशी के बीच ऐतिहासिक संबंधों तथा तमिल भाषा के विकास में पुद्दुचेरी के योगदान पर अपने विचार रखे।