चौथी वरीयता प्राप्त जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव पुरुष सिंगल्स के प्री-क्वार्टर फाइनल में 13वीं वरीयता प्राप्त अमरीका के टेलर फ्रिट्ज से हारकर विंबलडन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ज्वेरेव टेलर से 6-4, 7-6, 4-6, 6-7, 3-6 से हार गए।
एक अन्य मुकाबले में सात बार के चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने 15वीं वरीयता प्राप्त डेनिश खिलाडी होल्गर रून को 6-3, 6-4, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। शीर्ष वरीयता प्राप्त जन्नीक सिनर, तीसरी वरीयता प्राप्त कार्लोस अलकराज गारफिया, 5वीं वरीयता प्राप्त डेनियल मेदवेदेव और 12वीं वरीयता प्राप्त टॉमी पॉल पहले ही पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं।
महिला सिंगल्स में पूर्व चैंपियन और चौथी वरीयता प्राप्त कजाकिस्तान की खिलाड़ी एलेना रयबाकिना लगातार तीसरी बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। रयबाकिना ने प्री-क्वार्टर फाइनल में 17वीं वरीयता प्राप्त रूस की अन्ना कलिंस्काया को 6-3, 3-0 से हराया, जो बाद में रिटायर हर्ट हो गई थी। यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने चीन की वांग ज़िन्यू को 6-2, 6-1 से हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया। पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन लातविया की जेलेना ओस्टापेंको ने कजाकिस्तान की खिलाड़ी यूलिया पुतिनत्सेवा को 6-2, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।