सितम्बर 13, 2023 7:35 अपराह्न | मुंबई-बैठक

printer

चौथी जी-20 वैश्विक भागीदारी बैठक-जीपीएफआई 14 से 16 सितंबर तक मुंबई में आयोजित की जाएगी

वित्तीय समावेशन पर चौथी जी-20 वैश्विक भागीदारी बैठक-जीपीएफआई 14 से 16 सितंबर तक मुंबई में आयोजित की जाएगी। बैठक में जी-20 सदस्य देशों, विशेष आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 50 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। बैठक में भारत की जी 20 की अध्‍यक्षता के तहत डिजिटल वित्तीय समावेशन और एसएमई वित्त के क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन एजेंडा पर चल रहे काम पर चर्चा होगी। बैठक से पहले, 14 सितंबर को सूक्ष्‍म लधु और मध्‍यम उदयोगों -एमएसएमई को सक्रिय करने के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे पर एक संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। संगोष्ठी में एमएसएमई के तेजी से बढ़ते वित्तीय समावेशन में डीपीआई की भूमिका पर चर्चा की जाएगी।

अगले दो दिनों के दौरान, जीपीएफआई के सदस्य डिजिटल वित्तीय समावेशन के लिए जी-20 जीपीएफआई उच्च स्तरीय सिद्धांतों के कार्यान्वयन, राष्ट्रीय प्रेषण योजनाओं के अद्यतन और एसएमई वित्तपोषण के रास्‍ते की बाधाओं को दूर करने के लिए एसएमई की सर्वोत्तम प्रथाओं और अभिनव उपकरणों के संबंध पर चर्चा करेंगे। इस बैठक से अलग डिजिटल और वित्तीय साक्षरता के माध्‍यम से उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने पर एक संगोष्ठी 16 सितंबर को आयोजित की जाएगी। बैठक में भाग लेने वाले सभी लोग मुंबई में कन्हेरी की गुफाएं भी देखने जाएंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला