मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 12, 2025 8:13 पूर्वाह्न

printer

क्रिकेट: चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएंगे भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

 
 
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीठ में चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल नहीं किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कल रात कहा कि हर्षित राणा को बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के साथ मौजूदा एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में राणा ने दो मैचों में चार विकेट लिए थे। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को यशस्वी जयसवाल के स्‍थान पर टीम में जगह दी गई है। यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे को विकल्प के रूप में रखा गया है और आवश्यकता पड़ने पर दुबई जाएंगे।
 
रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगी। 23 फरवरी को भारत का मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। भारत ग्रुप ए का अपना अंतिम मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ खेलेगा। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला