वैदिक पंचांग के अनुसार आज चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन है। आज मां की पूजा के लिए शुभ अभिजित मुहूर्त दोपहर 12 बजे से लेकर 12 बजकर 50 मिनट तक रहेगा। नवरात्रि के दूसरे दिन मां भगवती के देवी ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जाती हैं।
इस साल चैत्र नवरात्रि के दौरान द्वितीया और तृतीया तिथि एक ही दिन है, जिस कारण नवरात्रि 9 नहीं बल्कि 8 दिनों की होगी।
चैत्र नवरात्रि पर भक्त देवी मंदिरों में बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। नवरात्रि के पहले दिन सुबह से शाम तक मंदिरों में पूजा-अर्चना भजन कीर्तन और मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।