कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डी0 के0 शिवकुमार ने कहा कि चेन्नापटना के लोग राज्य सरकार के कामकाज के आधार पर मतदान करेंगे। उन्होंने चेन्नापटना विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू करने से पहले बेंगलूरू में आज संवाददाताओं से कहा कि लोग उनकी और उनके प्रत्याशी सी.पी.योगीश्वर के योगदान के बारे में जानते हैं।
उन्होंने कहा कि लोग प्रतिद्वन्दी प्रत्याशी निखिल कुमार स्वामी और केन्द्रीय मंत्री एच.डी.कुमार स्वामी के बारे में भी जानते है।
चेन्नापटना में चुनाव प्रचार के दौरान श्री एच.डी.कुमार स्वामी ने कहा कि निखिल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी है और क्षेत्र के मतदाता पहले की तरह इस बार भी उन्हें वोट देंगे। राज्य में संदूर, शिगगांव और चेन्नापटना सीट पर 13 नवम्बर को मतदान होगा।