एलायंस एयर ने आज चेन्नई से जाफना के बीच अपनी 200वीं उड़ान पूरी की। दोनों शहरों के बीच हवाई सपंर्क पिछले वर्ष दिसम्बर में तीन साल के अन्तराल के बाद शुरू हुआ था। इस वर्ष जून में बढ़ती मांग के बीच हवाई सेवा दैनिक की गई। अब तक नौ महीने में इन उडानों से दोनों देशों के बीच 21 हजार यात्री सफर कर चुके हैं।
News On AIR | अक्टूबर 2, 2023 6:29 अपराह्न | श्रीलंका-एलायंस एयर
चेन्नई से जाफना के बीच तीन साल के अन्तराल के बाद हवाई सपंर्क शुरू हुआ
