मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 3, 2025 5:29 अपराह्न

printer

चेन्नई यौन उत्‍पीडन मामले में भाजपा ने डीएमके कार्यकर्ता को बताया दोषी

भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि चेन्नई यौन उत्‍पीडन मामले का दोषी डीएमके का कार्यकर्ता है। वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने आज नई दिल्ली में कहा कि ऐसे अपराधियों को डीएमके का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में एनडीए और भाजपा ही एकमात्र ऐसा दल है जिसने पीडिता को न्याय दिलाने के लिए लगातार इस मुद्दे को उठाया।
चेन्नई में अन्ना विश्वविद्यालय परिसर में पिछले महीने की 23 तारीख को एक महिला के साथ कथित रूप से यौन उत्‍पीडन किया गया था। इस मामले में अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाजपा ने कांग्रेस पर झूठे वादों और मुफ्तखोरी की राजनीति करने का भी आरोप लगाया। श्री चंद्रशेखर ने कहा कि झूठे वादों के कारण हिमाचल प्रदेश जैसे कांग्रेस शासित राज्य दिवालिया हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री अब राज्य में बिजली की कीमतें बढ़ाने की बात कर रहे हैं और कर्नाटक सरकार ने बस किराए में 15 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है।