मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 5, 2024 11:46 पूर्वाह्न

printer

चेन्‍नई में लोकसभा की तीन सीटें हैं- उत्‍तरी चेन्‍नई, मध्‍य चेन्‍नई और दक्षिण चेन्‍नई

राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों में होने वाले आगामी लोकसभा चुनावों की श्रृंखला में आज हम तमिलनाडु के दक्षिण चेन्‍नई निर्वाचन क्षेत्र से एक रिपोर्ट प्रस्‍तुत कर रहे हैं। राजधानी चेन्‍नई में लोकसभा की तीन सीटें हैं- उत्‍तरी चेन्‍नई, मध्‍य चेन्‍नई और दक्षिण चेन्‍नई। हमारे संवाददाता ने बताया कि छह विधानसभा सीटों वाली दक्षिण चेन्‍नई सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। इस सीट पर बीस लाख से ज्‍यादा मतदाता है। यह एक महत्‍वपूर्ण लोकसभा सीट है। इस लोकसभा सीट से कई बडे नेता चुनाव जीते चुके हैं जिनमें 1957 के चुनाव में स्‍वतंत्र भारत के पहले वित्‍तमंत्री टी कृष्‍णामचारी मुख्‍य हैं।