अगस्त 6, 2025 2:06 अपराह्न

printer

भारत के प्रतिष्ठित क्‍लासिकल शतरंज टूर्नामेंट- चेन्‍नई ग्रैंड मास्‍टर्स 2025 को कल तक के लिए स्‍थगित

भारत के प्रतिष्ठित क्‍लासिकल शतरंज टूर्नामेंट- चेन्‍नई ग्रैंड मास्‍टर्स 2025 को कल तक के लिए स्‍थगित कर दिया गया है। यह प्रतियोगिता आज शुरू होनी थी, लेकिन चेन्‍नई में कल रात हयात रिजेंसी होटल में आग लगने की घटना के बाद इसे टाल दिया गया। आग लगने के बाद सभी खिलाडि़यों, कोच तथा अधिकारियों को सुरक्षित स्‍थान पर पहुंचाया गया।

 10 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में देश-विदेश के 19 शीर्ष शीर्ष ग्रैंड मास्‍टर्स और एक इंटरनेशनल मास्‍टर्स हिस्‍सा ले रहे हैं।