शतरंज की चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2024 प्रतियोगिता के छठे दौर में कल ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदंबरम ने विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी अर्जुन एरिगियासी को मात दे दी। इसके साथ ही चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स के लिए अर्जुन एरिगियासी का विजय रथ थम गया। अर्जुन और लेवोन एरोनियन चार-चार अंकों के साथ संयुक्त रूप से सबसे आगे हैं तथा अरविंद और अमीन ताबातबेई आधे अंकों से उनके पीछे चल रहे हैं। वहीं, अन्य दो मुकाबले बराबरी पर खत्म हुए। एलेक्सी सरना ने मैक्सिम वेचिर-लाग्रेव को रोक दिया, जबकि परहम मैग्सूदलू की रक्षा पंक्ति को तोड़ने में अमीन विफल रहे।
चैलेंजर्स श्रेणी में प्रणव वेंकटेश शुरूआती चार दौर जीतने के बाद लगातार दूसरी बार बराबरी पर मैच खत्म करने के बावजूद शीर्ष पर बने हुए हैं।