मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2025 2:49 अपराह्न

printer

चेन्नई अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में पासिंग आउट परेड, 155 अधिकारी भारतीय सेना में शामिल

चेन्नई में आज, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। अकादमी के परमेश्वरन ड्रिल स्क्वायर में शॉर्ट सर्विस कमीशन के 130 कैडेटों और 25 महिला अधिकारियों का पासिंग आउट समारोह आयोजित किया गया। इसमें नौ देशों के नौ विदेशी अधिकारी कैडेट और बारह विदेशी महिला अधिकारी कैडेट भी शामिल हैं। पासिंग आउट परेड की समीक्षा एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने की। समारोह में एसीए राज बिस्वास को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर और रजत पदक, एयूओ पारुल धडवाल को ओटीए स्वर्ण पदक और बीयूओ प्रांजल दीक्षित को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।