चेक गणराज्य में कल देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के एक रासायनिक संयंत्र में बम पाए जाने के बाद पुलिस ने 582 लोगों को क्षेत्र से बाहर निकाल लिया। चेक गणराज्य की शोधशाला और पेट्रो रसायन कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर ये जानकारी दी कि लित्विनोव के निकट ओरलेन यूनिपेट्रोल संयंत्र के ग्रामीण क्षेत्र में खुदाई कार्य के दौरान द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक सक्रिय बम पाया गया है।
पुलिस ने बताया कि 250 किलो का यह बम 27 अगस्त तक वहीं रखा रहेगा। एक आपदा दल आगे की कार्रवाई के लिए अब एक बैठक में फैसला लेगा। इस बीच, पुलिस विशेषज्ञों और क्षेत्रीय अग्नि बचाव विभाग ने रिफाइनरी के एक भाग को आंशिक रूप से खाली करने के आदेश दिए हैं।