मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 3, 2025 4:24 अपराह्न

printer

चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ी गई शराब और मादक पदार्थ

वहीं, निकाय चुनाव के दृष्टिगत प्रदेश भर में चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने अलग-अलग जिलों से भारी मात्रा में शराब और मादक पदार्थ पकड़ी गई हैं। पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि के साथ ही चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान न हो इसे लेकर पुलिस पूरी सतर्कता बरत रही है और राज्य में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर से चल रहे इस चेकिंग अभियान में अब तक तीन हजार 700 लीटर अवैध शराब और 187 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ पुलिस ने पकड़े हैं। बरामद अवैध शराब की कीमत 15 लाख रुपए है, जबकि अन्य मादक पदार्थ की कीमत 6 करोड़ रुपए आंकी गई है।