भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे0 पी0 नड्डा ने कहा कि कांग्रेस चुनाव में हर बार लोक लुभावने वादे करती हैं, लेकिन बाद मे उन्हें भूल जाती है। वे आज मध्यप्रदेश के रीवा में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले सभी दल आज एक जगह जमा हो गए हैं। इन्हें मैं, मेरा बेटा और मेरा दामाद से आगे कुछ दिखाई नहीं देता। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विकसित भारत बनाने के लिए केन्द्र में मजबूत सरकार को चुनें। टीकमगढ़ में एक रैली में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कोई ऐसी जगह नहीं छोड़ी जहां भ्रष्टाचार न हो।