मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 5, 2024 8:18 अपराह्न

printer

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने पूरी ताकत झोंकी

छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने पूरी ताकत झोंकी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सूरजपुर में आमसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार विकास के नये आयाम स्थापित कर रही है। पिछले दस सालों में देश के अधिकांश इलाकां से नक्सलवाद का खात्मा हो गया है। मोदी सरकार की आकांक्षी जिले, ग्राम विकास और एकलव्य मॉडल स्कूल जैसी योजनाओं से आदिवासी क्षेत्रों में विकास की नई कहानी लिखी जा रही है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने आदिवासी समुदाय के कल्याण से संबंधित बजट को तीन गुना बढ़ाया है।
वहीं, भाजपा के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सूरजपुर के साथ ही रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सारंगगढ़ के बरमकेला में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया।
उधर, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सक्ती जिले के मालखरौदा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा ली।