मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 4, 2024 8:24 पूर्वाह्न

printer

चुनाव परिणामों की ताजा जानकारी देने के लिए आकाशवाणी ने किए व्यापक प्रबंध

 

18वीं लोकसभा के निर्वाचन के लिए आज सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो गई है। आंध्र प्रदेश और ओडिशा के विधानसभा चुनावों और 25 अन्‍य विधानसभा उपचुनावों के लिए भी वोटों की गिनती आज ही हो रही है। मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने बताया कि वोटों की गिनती के लिए देशभर में लगभग साढ़े दस लाख मतगणना केन्‍द्र बनाए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जतना पार्टी को तीसरी बार सत्ता में वापसी का विश्वास है, जबकि विपक्षी आई एन डी आई गठबंधन भी सत्ता में आने की उम्मीद संजोए हुए है।

लोकसभा और विधानसभा चुनाव परिणाम सही समय पर उपलब्ध कराने के लिए आकाशवाणी ने व्यापक प्रबंध किए हैं। आकाशवाणी से आज सुबह सात बजे से रात दस बजे तक लगातार 15 घंटे का विशेष कार्यक्रम ‘लोक निर्णय 2024’ प्रसारित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आकाशवाणी के देशभर के संवादाताओं के अलावा विशेषज्ञों और राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ भी रुझानों और परिणामों पर चर्चा प्रसारित की जा रही है। इस कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी गोल्ड और अन्य चैनलों पर तथा डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्स पर किया जा रहा है। आकाशवाणी की क्षेत्रीय समाचार इकाइयां भी आज विशेष कार्यक्रम प्रसारित कर रही हैं। प्रसार भारती के अध्‍यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने बताया कि आकाशवाणी के नई दिल्‍ली केन्‍द्र पर सार्वजनिक घोषणा के अलावा एक बड़े डिस्प्ले बोर्ड की भी व्यवस्था की गई है।