जून 2, 2024 8:32 अपराह्न

printer

चुनाव ड्यूटी के दौरान गर्मी से मौत होने पर 15 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा

प्रदेश सरकार ने लू से मरने वाले व्यक्ति के परिवार को चार लाख रुपये और चुनाव ड्यूटी के दौरान गर्मी से मौत होने पर 15 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। सरकार ने कहा कि मुआवजे के लिए मृतक व्यक्ति की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जरूरी होगी ताकि यह पता चल सके कि व्यक्ति की मौत लू लगने के कारण हुई है। लू से किसी व्यक्ति की मौत होने के बाद उसकी सूचना तहसीलदार, एसडीएम को देना जरूरी होगा। राजस्व विभाग द्वारा ये रिपोर्ट कलेक्टर को भेजी जाएगी।
इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अपने-अपने जिलों में लोगों को लू से बचाने की पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली कटौती न हो, पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था और पशुओं के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायें। उन्होंने गर्मी से लोगों को राहत देने के लिए जगह-जगह प्याऊ लगवाने, अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था कराने के साथ ही गांवों में हैंडपम्प चालू कराने के भी निर्देश दिये हैं।