मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 22, 2024 7:54 पूर्वाह्न

printer

चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की टीम झारखंड दौरे पर जाएगी

झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग का एक दल, कल दो दिन के दौरे पर रांची जाएगा। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि आयोग रांची में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी और केंद्रीय बल समन्वयक से भी मुलाक़ात करेगा। आयोग  राज्य के सभी जिलों के चुनाव अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ भी समीक्षा बैठक करेगा।