चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले कोरिया जिले के सोनहत तहसील के दो कर्मचारियों प्रणव भट्टाचार्य और रामसेवक सिंह धुर्वें को निलंबित कर दिया गया है।
वहीं, बलौदाबाजार में भी चुनाव काम में लापरवाही बरतने वाले दो सौ छिहत्तर शिक्षकों और कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है। ये सभी कर्मचारी मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये थे।
कलेक्टर दीपक सोनी ने नोटिस भेजकर चौबीस घंटे के अंदर जवाब देने के निर्देश दिये हैं।