चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही उत्तरकाशी जिले में स्थापित नियंत्रण कक्ष ने काम करना शुरू कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने नियंत्रण कक्ष में तैनात कर्मचारियों को हर चुनावी गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष से विभिन्न स्थानों पर तैनात सर्विलांस टीमों, उड़नदस्तों के साथ ही जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों से निरंतर संपर्क बनाए रखने को कहा। उन्होंने सूचनाओं के त्वरित संचार के लिए नियंत्रण कक्ष में संचार के सभी वैकल्पिक संसाधनों को भी निरंतर सुचारू बनाए रखने को कहा।