चुनाव आयोग ने आज राज्यसभा की छह सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा की। तीन सीटें आंध्र प्रदेश से हैं, जबकि ओडिशा, पश्चिम बंगाल और हरियाणा से एक-एक सीट है। उपचुनाव के लिए अधिसूचना 3 दिसंबर को जारी की जाएगी और महीने की 10 तारीख तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। मतदान और मतगणना 20 दिसंबर को होगी।
आंध्र प्रदेश से सदस्य वेंकटरमण राव मोपीदेवी, बीदा मस्तान राव यादव और रयागा कृष्णैया, ओडिशा से सुजीत कुमार, पश्चिम बंगाल से जवाहर सरकार और हरियाणा से कृष्ण लाल पंवार के इस्तीफे के कारण ये सीटें खाली हुई हैं।