अक्टूबर 27, 2024 9:20 पूर्वाह्न

printer

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों को किया सचेत, दूसरों की भावनाएं आहत करने वाले बयान न दें

चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों को ऐसे बयान देने से सचेत किया है जिससे दूसरों की भावनाएं आहत होती हों। झारखंड की अपर मुख्य चुनाव अधिकारी नेहा अरोड़ा ने कहा कि इस तरह के बयान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं। उन्होंने कहा कि इसका उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराने के साथ ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

चुनाव अधिकारी ने यह कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी के राज्‍य सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी द्वारा पार्टी की आदिवासी महिला उम्मीदवार सीता सोरेन के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद की है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला