चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में डाले गए और गिने गए मतों के बीच अंतर का आरोप लगाने वाली एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल की रिपोर्ट को खारिज कर दिया। चुनाव आयोग ने समाचार रिपोर्ट को भ्रामक, गलत और तथ्यों से रहित बताया। महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा पोर्टल के संपादक को लिखे गए पत्र में, चुनाव निकाय ने स्पष्ट किया कि रिपोर्ट में 5 लाख से अधिक मतों के कथित अंतर को शरारती तरीके से उद्धृत किया गया था और जानबूझकर गुमराह करने और सनसनी फैलाने के प्रयास में डाक मतों को शामिल नहीं किया गया था।
Site Admin | नवम्बर 26, 2024 9:28 अपराह्न
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतों के बीच अंतर का आरोप लगाने वाली ऑनलाइन पोर्टल की रिपोर्ट को खारिज किया