निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने का आग्रह किया है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने अन्य चुनाव आयुक्तों, ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू सहित केंद्रीय तथा राज्य प्रवर्तन एजेंसियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दिए।
आयोग ने इस संबंध में राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी, पुलिस नोडल अधिकारी और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के अधिकारी को भी शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने के निर्देश जारी किए हैं।
निर्वाचन आयोग आज राज्य के सभी संभागों के आयुक्तों, राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों, और सभी ज़िला चुनाव अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेगा।