चुनाव आयोग ने आज झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान होगा।
पहली बार चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन नामांकन की सुविधा प्रदान की है। झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि नामांकन फॉर्म ऑनलाइन पोर्टल suvidha.eci.gov.in पर उपलब्ध है।
उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन पत्र भर कर, जमानत राशि जमा कर सकते हैं। शपथ पत्र भी ऑनलाइन भरा जा सकता है। नामांकन पत्र भरने के बाद, इसका प्रिंटआउट लेकर नोटरी से सत्यापित करा कर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जा सकता है।