मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 21, 2024 12:32 अपराह्न

printer

चुनाव आयोग ने गुजरात, पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात गैर-काडर के अधिकारियों का स्थानांतरण किया

 चुनाव आयोग ने चार राज्यों गुजरात, पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनात गैर-काडर के अधिकारियों के लिए स्थानांतरण आदेश जारी किये हैं। यह निर्णय निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोग की हुई बैठक के बाद लिया गया है।

 साथ ही निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ पारिवारिक संबंध होने के परिदृश्य में आयोग ने पंजाब के  भटिंडा में वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक और असम के सोनिपुर में पुलिस अधीक्षक के लिए भी स्थानांतरण निर्देश जारी किया है। इन दो राज्यों के अधिकारियों को प्रशासन में किसी प्रकार के पक्षपातीपूर्ण व्यवहार होने की आशंका को ध्‍यान में रखते हुए पूर्व-निवारक उपाय के रूप में स्थानांतरित किया गया है। आयोग ने संबंधित राज्‍य सरकारों को डीएम और एसपी के रूप में तैनात गैर-काडर के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्‍थानांतरण के निर्देश दिये हैं।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला