अक्टूबर 16, 2024 10:45 पूर्वाह्न

printer

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश की 10 में से 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया

निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की 10 में से 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। प्रदेश की इन सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। प्रदेश की जिन 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, उनमें  करहल, सीसामऊ, कटेहरी, कुंदरकी, खैर, गाज़ियाबाद. फूलपुर, मझवां और हमीरपुर शामिल हैं। कोर्ट में दायर याचिका की वजह से मिल्कीपुर में उपचुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कल दिल्ली में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। 

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी और इसी दिन से नामांकन शुरू हो जाएगा। 25 अक्टूबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को होगी। उत्तर प्रदेश के साथ ही पंजाब उपचुनाव और महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा की चुनावी तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है। महाराष्ट्र की 288 सीटों पर एक चरण में 20 नवम्बर को चुनाव होगा, जबकि झारखंड की 81 सीटों पर दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा। दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।